TVS Ronin Mileageटीवीएस रोनिन मोटरसाइकिल डील पर विशेष नवरात्रि ऑफर विवरण Hindihiinfo.com पर
आपकी जानकारी के लिए बता दें TVS कंपनी ने हाल ही में अपनी बाइक Ronin की कीमत 1 लाख 35 हजार एक्स शोरूम कीमत थी जिसमें अब टीवीएस कंपनी ने ऑफर दिया है जो लोग इस बाइक को ख़रीद नहीं पा रहे थे वह लोग अब इसे कम डाउन पेमेंट में आसान सी रिश्ते में खरीद सकते हैं इस ऑफर में सिर्फ 13,999 डाउन पेमेंट में ले सकते है बाकी बच्चे पैसे की आसान से किश्त बन जायेंगे जिसे आपको हर महीने जमा करना होगा अगर आप इस बाइक को लेने की सोच रहे हैं तो इस आर्टिकल के द्वारा आपको इस बाइक की संपूर्ण जानकारी मिलेगी…
TVS Ronin Engine
टीवीएस की इस बाइक Ronin को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 225.9 सीसी का सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक 4-वाल्व, SOHC इंजन का सपोर्ट दिया गया है जो 3750 RPM पर 19.93 Nm का मैक्स टार्क उत्पन करता है, और 7750 RPM पर 20.4 Ps की पावर जनरेट करने में सक्षम इसे 5 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
TVS Ronin Mileage
टीवीएस की इस दमदार बाइक के माइलेज की बात करें तो इसमे 42.93 kmpl है।
TVS Ronin Brake And Suspension
मोटरसाइकिल में आगे की तरफ 41 mm USD सस्पेंशन लगाये गये हैं और पिचे की तरफ मोनोसार्क 4 स्टेप एडजस्टेबल प्रीलोड सस्पेंशन देखने को मिल जाते हैं और इसके बेकिंग को कार्य करने के लिए इसमें दोनो तरफ आगे और पिचे डिस्क ब्रेक लगे हुए हैं।
TVS Ronin Price And Finance plan
टीवीएस कंपनी की इस बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट 1.73 लाख रुपये तक मिलता है, अगर आपका बजट काफी कम है। तो आप इसको फाइनेंस प्लान पर ले सकते हो जिसके लिए आपको 16,000 रुपए का डाउन पेमेंट करना होगा। जिसके बाद बचे हुए पैसे चुकाने के लिए बैंक आपको 36 महीने के लिए 9.7% ब्याज दर पर 1,39,410 रुपए का लोन देता है। इस लोन को चुकाने के लिए आपको हर महीने 4479 रुपए की ईएमआई किस्त देनी होती है