TVS Ntorq 125 In Hindi का नया मॉडल – जानिए क्या यह पहले से भी ज्यादा बेहतर है!

जानें TVS Ntorq 125 In Hindi के शानदार फीचर्स, स्पोर्टी डिज़ाइन, दमदार 125cc इंजन,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और शानदार परफॉर्मेंस के बारे में। यह स्कूटर युवाओं के लिए परफेक्ट चॉइस है।

TVS Ntorq 125 इसका  नया मॉडल भारतीय बाजार मेंअपने शानदार फीचर और दमदार परफॉर्मेंस के साथ धूम मचाने को तैयार है इसको सबसे पहले मार्केट में 2019 में लाया गया था इसे उन  यूजर को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया हैजोस्टाइल और स्मार्ट फीचर को प्राथमिकता देते है।

आईए जानते हैं इस टीवीएस एनटॉर्क 125 के फीचर,  कीमत और परफॉर्मेंस के बारे में विस्तार से..

TVS Ntorq 125 का दमदार इंजन

बात करें टीवीएस एनटॉर्क 125  में इंजन की तो यह 124.8cc का सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 7000 RPM पर 9.25 bph की पावर जेनरेट करता है और 5500 RPM पर 10.5 NM  की  टॉर्क जनरेट करता है जो इसे पावरफुल परफॉर्मेंस देने में कसर नहीं करता है और साथ ही यह 42 किलो मीटर प्रति लीटर का माइलेज देता है।

TVS Ntorq 125  सस्पेंशन और ब्रेक 

टीवीएस एनटॉर्क 125 में राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक सस्पेंशन हाइड्रोलिक डैम्पर्स के साथ दिया जाता है और पीछे की ओर   कएल स्प्रिंग के साथ हाइड्रोलिक डैम्पर्स दिया जाता है और इसमें  ब्रेकिंग सिस्टम को कार्य करने के लिए इसमें आगे की तरफ डिस्क ब्रेक और पीछे (SBT) “सिंक ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी” दिया गया है।

 SBT ब्रेक की सहायता से जब राइटर रियल ब्रेक (पिछला ब्रेक) को दबाता है, तो SBT फ्रंट ब्रेक को भी आंशिक रूप सेसक्रिय कर देता हैयह दोनों वृक्ष के बीचब्रेकिंग फोर्स को संतुलित करता है और बाइक के फिसलने या असंतुलित होने की संभावना को कम कर देता है।

 

TVS Ntorq 125 पावरफुल फीचर्स 

टीवीएस एनटॉर्क 125 मैं फीचर की बात करें तोइसमें काफी शानदार फीचर दिए गए हैं जैसे की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर , फ्यूल गेज , ट्रिप मीटर, क्लॉक, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट , और साथ ही मोबाइल फोन कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, इन फीचर का उपयोग करके चालक आसान और बेहतरीन यात्रा कर सकता है।

TVS Ntorq 125 कलर 

बात करें टीवीएस एनटॉर्क 125 के कलर की  तो यह भारत में निम्नलिखित रंगों में उपलब्ध है जैसे की

क्रमांक रंग का नाम
1 टुरकोस ब्लू
2 नारडो ग्रे
3 हार्लेक्विन ब्लू
4 रेस एडिशन रेड
5 रेस एडिशन मरीन ब्लू
6 कॉम्बैट ब्लू
7 स्टील्थ ब्लैक
8 अमेजिंग रेड
9 लाइटनिंग ग्रे
10 नियोन
11 डार्क ब्लैक
12 टुरकोस ब्लू
13 नारडो ग्रे

 

TVS Ntorq 125 कीमत

बात करें इस टीवीएस एनटॉर्क 125 बाइक की कीमत की तो लगभगया बाइक 90000 से शुरू होती है लेकिन इस बाइक का प्राइस  अलग-अलग वेरिएंट्स का अलग-अलग शहर में अलग-अलग प्राइस है। 

Variants एक्स-शोरूम कीमत
Disc – BS VI ₹89,452
Race Edition – BS VI ₹92,052
Super Squad Edition – Disc ₹98,502
Race XP ₹1,00,102
XT ₹1,08,452

 

TVS Ntorq 125 डिजाइन

बात करें इसके डिजाइन की तो इसमें कुछ शानदार फीचर दिए गए हैं जो युवाओं को आकर्षित करने के लिए स्पोर्टी और बोल्ड लुक के साथ तैयार किए गए हैं हेडलाइट और स्टाइलिश बॉडी ग्राफिक्स इस रोड पर अलग ही पहचान देते हैंया स्कूटर आपको एक स्पोर्टी और फीयरलेस लुक देता है जो आपका स्टाइल को और भी उभरता है। 

TVS Ntorq 125 डिजाइन

इसे भी पढ़े..

Honda Activa EV की कीमत और जानें इससे जुड़ी सभी जानकारियां Powerful फीचर्स

JH EV Alfa K1,Features,Design,Top Speed

Leave a Comment