टीवीएस ने लॉन्च की अपनी नई बजट स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RR 310 New Model खास युवाओं के लिए डिज़ाइन की गई यह बाइक अब बेहतर परफॉर्मेंस और नए फीचर्स के साथ। जानें इसकी कीमत, डिजाइन और नए अपडेट्स।
टीवीएस कंपनी की अपाची बाइक सीरीज भारत में काफी समय से है यह भारत में काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली बाइक्स में से एक है जब भी बजट स्पोर्ट्स बाइक की बात की जाती है तो उसमें अपाची सीरीज की बाइक का नाम सबसे पहले लिया जाता है टीवीएस ने फिर से लांच कर दिया है अपनी नई बजट स्पोर्ट्स बाइक TVS Apache RR 310 न्यू मॉडल आज के इस आर्टिकल में हम अपाची बाइक के बारे में जानकारी देने वाले हैं,
TVS Apache RR 310 यह बाइक खास युवाओं के लिए डिजाइन की गई है इस न्यू मॉडल को अपडेट के साथ और भी खास बना दिया गया है इसकी परफॉर्मेंस को और बेहतर बना दिया गया ही साथ इसकी डिजाइन में भी बदलाव किया गया है इसमें कुछ नए फीचर भी जोड़े गए हैं तो आईए जानते हैं इसके नए फीचर और कीमत को
TVS Apache RR 310 New Model डिजाइन फोटो
TVS Apache RR 310 बाइक का डिजाइन बाकी अपाची सेगमेंट की बाइक से अलग है जो की युवाओं को काफी आकर्षक बनाती है,
इस बाइक के डिजाइन की सबसे खास बात जहां है कि इस TVS Apache RR 310 बाइक को “बॉम्बर ग्रे” नाम के इस नए कलर स्कीम के साथ पेश किया गया है यह लुक्स युवाओं को मुड़कर देखने पर मजबूर कर देता है और साथ ही इसमें ऊपर से इनमें नए विंगलेट्स जोड़े गए हैं यह विंगलेट्स हाई स्पीड पर करीब 3 किलोग्राम का डाउन फोर्स देते हैं जिससे बाइक के स्टेबिलिटी शानदार हो जाती है विंगलेट्स तेज रफ्तार में चलते समयबाइक की सड़क पर पकड़ को बेहतर बनाते है।
TVS Apache RR 310 New Colours (कलर)
TVS Apache RR 310 बाइक मैं निम्नलिखित दो कलर दिए गए हैं जैसे की
- बॉम्बर ग्रे (Bomber Grey)
- रेसिंग रेड (Bomber Grey)
TVS Apache RR 310 New Model इंजन और परफॉर्मेंस:
बात करें बाइक के इंजन की तो टीवीएस कंपनी ने हमेशा से अपनी बाइक्स की पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए एक दमदार इंजन दिया है।
इसी तरह इस TVS Apache RR 310 बाइक में भी दिया गया है 312.2cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन जो 37.48 bph पर 9800 rpm की पावर देता है और 7900 rpm पर 29 NM का टॉर्क जनरेट करता है साथ ही इस इंजन को 6 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
TVS Apache RR 310 New Model Top Speed
TVS Apache RR 310 बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड है 164 kmph
TVS Apache RR 310 New Model Mileage
बात करें इस बजट स्पोर्ट्स बाइक की माइलेज की तो मालिक द्वारा बताया गया माइलेज 33 किलोमीटर प्रति लीटर है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है।
TVS Apache RR 310 New Model फीचर्स
बाइक में फीचर की तो इसकी पावरफुल परफॉर्मेंस के लिए इसमें दिया गया है सबसे खास फीचर (बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर) एक मोटरसाइकिल तकनीक है, जो बिना क्लच या एक्सेलरेटर से हाथ हटाए गियर बदलने की सुविधा देती है। यह गियर अपशिफ्ट और डाउनशिफ्ट दोनों को तेज़ और सुगम बनाती है।
बात करें TVS Apache RR 310 बाइक में बाकी फीचर की तो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडो मीटर, डिजिटल स्पीडो मीटर, डिजिटल फ्यूलगेज, डिजिटल टेको मीटर, गियर इंडिकेटर,कम फ़्यूल इंडिकेटर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक/टेल लाइट, एलईडी टर्न सिग्नल, क्लॉक, स्टैंड अलार्म और साथी मोबाइल फोन कनेक्टिविटी दी गई है जिसकी सहायता से कॉल एसएमएस अलर्ट आदि जानकारी पा सकते है।
TVS Apache RR 310 New Model सस्पेंशन और सस्पेंशन
TVS Apache RR 310 बाइक में सेफ्टी फीचर की बात करें तो इसमें इसकी सस्पेंशन को भी अपग्रेड किया गया है इसमें आगे की तरफ इनवर्टेड कार्ट्रिडगेस टेलीस्कोपिक फोर्क फोर्क और पीछे की तरफ टू एआरएम एल्युमीनियम डाई-कास्ट स्विंगआर्म दिया गया है।
बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आगे और पीछे दोनों साइड डिस्क ब्रेक दिए गए हैं साथ ही इसे ABS (एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ जोड़ा गया है यह एबीएस फीचर तेज स्पोर्ट्स बाइक के लिए काफी जरूरी होता है यह आपातकालीन स्थिति में टायरों को लॉक होने से रोकता है।
TVS Apache RR 310 New Model Price
- बात करें इस बाइक की कीमत की तो TVS Apache RR 310 बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 2.75 लाख रुपए एक्स शोरूम है यह बेस मॉडल है जिसमें क्विकशिफ्टर नहीं है।
- बात करें अगर वही आपको क्विकशिफ्टर चाहिए तो इसकी कीमत थोड़ी बढ़ाने वाली है यह आपको 2.92 लाख रुपए की पड़ेगी ।
- इसके अतिरिक्त अगर आप इसे बॉम्बर ग्रे कलर मे लेने की सोच रहे हैं तो इसकी कीमत 2.97 लाख रुपए तक होगी ।
TVS Apache RR 310 New Model तुलना
बात करें इस बाइक की दूसरे बाइक से तुलना की तो इस बाइक के समान बीएमडब्ल्यू GB10 RR और कावासाकी निंजा 300 हैं इंडियन टू व्हीलर मार्केट में
TVS Apache RR 310 New Model FAQs
1. TVS Apache RR 310 New Model की कीमत क्या है?
- बेस मॉडल (क्विकशिफ्टर के बिना): ₹2.75 लाख (एक्स-शोरूम)
- क्विकशिफ्टर के साथ: ₹2.92 लाख
- बॉम्बर ग्रे कलर विकल्प: ₹2.97 लाख
2. TVS Apache RR 310 New Model के कौन से खास रंग उपलब्ध हैं?
- बॉम्बर ग्रे (Bomber Grey)
- रेसिंग रेड (Racing Red)
3. TVS Apache RR 310 की तुलना किन बाइक्स से की जा सकती है?
इसकी तुलना BMW G310 RR और Kawasaki Ninja 300 जैसी बाइक्स से की जा सकती है।
4. बाइक की टॉप स्पीड और माइलेज क्या है?
- टॉप स्पीड: 164 kmph
- माइलेज: 33 किमी प्रति लीटर
इसे भी पढ़े… Bajaj Pulsar RS 200 का नया अवतार! देखें 2024 मॉडल में क्या है खास?