इतनी दमदार परफॉर्मेंस और इतना शानदार लुक के साथ Triumph Speed T4 ने मार्केट में मचाया तहलका

Triumph Speed T4 Price: आपकी जानकारी के लिए बता दे ट्रायम्फ ने लांच कर दी है, इंडिया में बिकाने वाली अपनी सबसे सस्ती बाइक Speed T4 है,  इस बाइक की शुरुआती कीमत काफी कम रखी गई है लगभग 2,17,000 वही Speed T400 की बात करें तो वह आपको 2,40,000 की मिलती है इस बाइक में किफ़ायती किमत में 399CC का इंजन देखने को मिलता है जोकी की एक अच्छा खास परफॉर्मेंस निकल कर देता है अगर आप इस बाइक बाइक को आप खरीदने का विचार कर रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए अच्छी खबर साबित हो सकती है चलिए ट्रायम्फ स्पीड टी 4 इंजन और फीचर के बारे में जानते है।

Triumph Speed T4 Price

Triumph Speed T4 Price के ऑन रोड कीमत की बात करें तो यह बाइक भारती बाजार में एक वेरिएंट के साथ उपलब्ध है, जिसकी इस वैरिएंट की कीमत लगभग 2,17,000 हैं, साथ ही ट्रायम्फ की सबसे सस्ती बाइक है।

Triumph Speed T4 Suspensions and brakes

ट्रायम्फ इस बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन के कार्य को करने के लिए आगे की तरफ 43mm Telescopic Fork.और पीछे की ओर Gas Monoshock RSU with external reservoir and pre-load adjustment दिया जाता है और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए ड्यूल चैनल एबीएस के साथ डिस्क ब्रेक का उपयोग किया गया है।

Triumph Speed T4 Colour

Triumph Speed T4 कि यह बाइक तीन रंग विकल्प के साथ आती है
1. Metallic White (मेटैलिक व्हाइट)
2. Phantom Black (फ़ैंटम ब्लैक)
3. Cocktail Red Wine (कॉकटेल रेड वाइन)

Triumph Speed T4 Engine

ट्रायम्फ स्पीड टी 4 की इस बाइक को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 399cc का सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो कि लिक्विड कोल्ड टेक्नोलॉजी और साथ है 6 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है यह इंजन 30.6 BPH की पावर और 36 nm की टार्क जनरेट कर सकता है।

Triumph Speed T4 Features

ट्रायम्फ के द्वार लॉन्च की गई सबसे सस्ती इस Speed T4 बाइक में काफी सारे फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की एलईडी टेल लाइट, एलईडी हेडलाइट, इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिस्क ब्रेक, अलॉय व्हील और साथी डुअल चैनल एबीएस भी देखने को मिल जाता है, और साथ ही इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 13 लीटर दी गई है।

Triumph Speed T4 Design

Triumph Speed T4 Design काफी ज्यादा मस्कुलर साथ ही काफी आकर्षक है, अगर इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो हमें इस बाइक में क्लासिक रेट्रो डिजाइन देखने को मिलता है, जो कुछ हद तक स्पीड 400 के जैसा है ट्रायम्फ स्पीड टी 4 पर हमें रेट्रो स्टाइल हेडलाइट भी देखने को मिलता है।

Triumph Speed T4 Riding Comfort

ट्रायम्फ स्पीड टी 4 के साथ हम इसके सस्पेंशन की सहायता से एक सहज सवारी का अनुभव करते हैं, यह बाइक विभिन्न सड़क रिस्थितियों में चलते वक्त अच्छा अनुभव कराते है।

Read More…

Leave a Comment