Royal Enfield Scram 440 launch Date In India हुई लीक! जानें क्या है खास इस बाइक में

Royal Enfield ने हमेशा से अपनी दमदार बाइक को के जरिए क्रूजर बाइक सेगमेंट में एक अलग पहचान बनाई है रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपने इस क्रूजर बाइक सेगमेंट में एक और दमदार एडवेंचर बाइक लाने जा रहा है जिसका नाम Royal Enfield Scram 440 है रॉयल एनफील्ड ने अपने नए इस स्क्रैम 440 के साथ एडवेंचर बाइकिंग की दुनिया में एक नया आयाम जोड़ा है।

आपको बता दें कि रॉयल एनफील्ड की यह  स्क्रैम 440 एडवेंचर बाइक अपने दमदार डिजाइन शानदार फीचर और अपडेट इंजन के साथ बाइक लवर के बीच एक नया अनुभव देने के लिए तैयार है अगर आप एक पावरफुल एडवेंचर बाइक की तलाश में है तो स्क्रैम 440 आपके लिए सही विकल्प हो सकती है भारत में रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक्स बड़ी संख्या में लोगों द्वारा बहुत पसंद किए जाते हैं इसी वजह से रॉयल एनफील्ड कुछ समय बाद हीअपनी बाइक्स के अपडेट लाता रहता है आइए इस बाइक कि आगे की जानकारी पर नजर डालते है।

Royal Enfield Scram 440 स्टाइल और डिजाइन

इस बाइक की डिजाइन की बात करें तो यह Royal Enfield Scram 440 बाइक का डिजाइन स्क्रैम 411 बाइक से मिलता जुलता है इस स्क्रैम 440 को रॉयल एनफील्ड ने इसे एडवेंचर और शहरी राइडिंग के लिए परफेक्ट डिजाइन किया है इस बाइक का मस्कुलर लुक इसे एक प्रीमियम लुक देता है इसका स्टाइलिश फ्यूल टैंक डिजाइन इसको काफी आकर्षक बनाता है।

स्टाइल और डिजाइन

Royal Enfield Scram 440 colours 

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 एडवेंचर बाइक में नए रंगों के आकर्षण रेंज जोड़ी गई है जो इसकी आकर्षण को और बढ़ाते हैं। जैसे 

  • फोर्स ब्लू,
  • फोर्स ग्रे
  • फोर्स टील
  • ट्रेल ग्रीन
  • ट्रेल ब्लू

 

Royal Enfield Scram 440 इंजन और परफॉर्मेंस

  • रॉयल एनफील्ड कंपनी की बाइक भारत में ज्यादातर पसंद किए जाने का सबसे बड़ा कारण इन बाइक्स में दिए जाने वाला इंजन है रॉयल एनफील्ड ने शुरू से ही अपनी बाइक के लिए बेहतरीन क्वालिटी के इंजन बनाए हैं जो कभी किसी को परफॉर्मेंस में निराश नहीं करते है।
  • रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 बाइक में 443  cc का सिंगल सिलेंडर इंजन है यह इंजन 25.4 bph पर 34 nm का टॉर्क जनरेट करता है यह इंजन कठिन रास्तों और लंबी दूरी तय करने के लिए एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने में सक्षम है इसे 6 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है और साथ ही नए क्लच सिस्टम  के साथ यह इंजन राइडिंग  को और भी स्मूथ और आरामदायक बनता है आपकी जानकारी के लिए बता दें यह वही इंजन है जो रॉयल एनफील्डगोरिला 400 में दिया गया है।
  • वजन और फ्यूल टैंक इस बाइक का वजन लगभग 196 किलोग्राम है और इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 15 लीटर तक है।
पावर और परफॉर्मेंस विशेष विवरण
डिस्प्लेसमेंट 443 cc
अधिकतम पावर 25.4 bhp
अधिकतम टॉर्क 34 Nm
ट्रैंस्मिशन छह स्पीड मैनुअल
गियर शिफ़्टिंग पैटर्न 1 Down 5 Up
सिलेंडर्स 1
इमिशन स्टैंडर्ड BS6 फ़ेज़ 2
ईंधन के प्रकार पेट्रोल

 

 फीचर्स और टेक्नोलॉजी

फीचर की बात करें तो रॉयल एनफील्ड ने इस स्क्रैम 440 एडवेंचर बाइक में सभी बेहतरीन फीचर दिए हैं इसमें उच्च गुणवत्ता वाला सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटलओडोमीटर, ऐनलॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटलफ्यूल गेज, गैर इंडिकेटर, कम फ्यूल इंडिकेटर, क्लॉक, सर्विस रिमाइंडर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेकटेल लाइट, जैसे फीचर दिए गए है।

फीचर्स विशेष विवरण
टच स्क्रीन डिस्प्ले No
इंस्ट्रूमेंट कंसोल Semi-Digital
ओडोमीटर डिजिटल
स्पीडोमीटर ऐनलॉग
Fuel Gauge डिजिटल
Hazard Warning Indicator Yes
ट्रिपमीटर्स की संख्या 2
ट्रिपमीटर टाइप डिजिटल
गियर इंडिकेटर Yes
कम फ़्यूल इंडिकेटर Yes
क्लॉक Yes
सर्विस रिमाइंडर इंडिकेटर Yes
DRLs (Daytime Running Lights) Yes
एएचओ (ऑटोमैटिक हेडलाइट ऑन) Yes
हेडलाइट टाइप एलईडी
ब्रेक/टेललाइट एलईडी
टर्न सिग्नल एलईडी
पास लाइट Yes
  • Royal Enfield Scram 440 seat height

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 बाइक की सीट हाइट की बात करे तो यह बाइक 799 mm है जो हर राइडर के लिए पूरयुक्त है। 

Royal Enfield Scram 440 seat height

royal enfield scram 440 price in india

बात करें इस बाइक की कीमत की तो इस स्क्रैम 440 बाइक की कीमत लगभग 2.10 लख रुपए से 2.20 लाख तक के बीच हो सकती है।

Royal Enfield Scram 440 launch Date In India

इस बाइक की लॉन्च डेट की बात करें तो इस बाइक को लॉन्च डेट को लेकर रॉयल एनफील्ड कंपनी की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है यह बाइक लगभग दिसंबर 2024 तक शोरूम में उपलब्ध हो जाएगी आधिकारिक लॉन्च जनवरी 2025 में होगा ।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 एडवेंचर बाइक तुलना

इस बाइक की लांच होने के बाद इसकी तुलना लगभग रॉयल एनफील्ड स्क्रीन 411 और JHEV Delta E5 से हो सकती है।

रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

1. स्क्रैम 440 की कीमत क्या होगी?

  • इस बाइक की कीमत लगभग ₹2.10 लाख से ₹2.20 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है।

2. इस बाइक की सीट हाइट कितनी है?

  • स्क्रैम 440 की सीट हाइट 799 mm है, जो लगभग हर राइडर के लिए अनुकूल है।

3. स्क्रैम 440 का फ्यूल टैंक कितना बड़ा है?

  • इसका फ्यूल टैंक 15 लीटर की क्षमता के साथ आता है।

4. रॉयल एनफील्ड स्क्रैम 440 की लॉन्च डेट क्या है?

  • यह बाइक दिसंबर 2024 तक शोरूम में उपलब्ध हो सकती है, और आधिकारिक लॉन्च जनवरी 2025 में होने की संभावना है।

इसे भी पढ़े

2025 में लॉन्च होगी हीरो की नई पावरफुल बाइक: Hero Xtreme 250R

 

 

Leave a Comment