जैसा कि आप लोगों को पता है रिवोल्ट ने अपने दो नई बाइकों revolt rv1, rv1+ Bike को लॉन्च किया है इन बाइक की रेंज और कीमत चौंका देने वाली है इन बाइक के फीचर्स को सुनकर आप पेट्रोल बाइक को भूल जाएंगे इनमें से पहली है revolt rv1 इसकी खास बात यह है की यह मात्र 84,999 रुपये की मिलेगी और 2.15 घंटे में फुल चार्ज हो जाएगी, एक बार यह चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चलेगी ।
इसकी दूसरी बाइक की बात करें तो तो revolt rv1+ वेरिएंट बात करें तो इसकी कीमत 10,0000 रुपये है इसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 160 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है आगे की जानकारी नीचे विस्तार से पढ़े…
Charging Time And Battery
revolt rv1, rv1+
इन दोनो बाइक्स में से revolt rv1 में 2.2kWH की बैटरी के साथ ख़रीदा जा सकता है, इसे फुल चार्जिंग होने में 2.15 घंटे का समय लगता है, इसमें एक बार फुल चार्ज करने पर 100 किलोमीटर की रेंज देती है।
इसके दूसरी वेरिएंट revolt rv1+ में 3.24kWH की बैटरी के साथ ख़रीदा जा सकता है, इसमें बैटरी क्षमता ज्यादा होने के कारण चार्जिंग में समय ज्यादा लगता है, इसे फुल चार्जिंग होने में 3.30 घंटे का समय लगता है, इसमें एक बार फुल चार्ज करने पर 160 किलोमीटर की रेंज देती है।
Revolt RV1 Features
रिवोल्ट बाइक्स में एलईडी हेडलाइट,एलईडी बैकलाइट, एलसीडी,एलईडी इंडिकेटर, एलईडी लाइसेंस प्लेट, राइड मोड और फास्ट चार्जिंग सुविधा के साथ पेश किया है,इसमे अलॉय व्हील्स पर लगे फ्रंट और रियर डिस्क ब्रेक सेटअप है, रिवोल्ट rv1 के हार्डवेयर में आगे की तरफ टेलिस्कोपिक फोर्क और पीछे की तरफ डबल स्प्रिंग शामिल है, कंपनी द्वारा बताया जा रहा है कि यह बाइक शानदार प्रेम पर तयार किया गया है जिसे यह अधिकतम् 250 किलो का भर उठाने में सक्षम है।
Break And Suspension
revolt rv1, rv1+ बाइक के ब्रेक और सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की इसमे आगे की ओर अप साईट डाउन पोर्क सस्पेंशन और पिचे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन के साथ इसको जोड़ा गया है, और इसमें साथ ही इसकी ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिए दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है, और साथ ही एलॉय और ट्यूबलेस टायर के साथ में ये सुविधा दी जाती है।
Revolt RV1,RV1+ Bike Price
इन दोनो बाइक्स की कीमत की बात करें तो revolt rv1 की कीमत 84,999 रुपये (औसत एक्स शोरूम) तय की गई है और revolt rv1+ की कीमत 100,000 रुपये (औसत एक्स शोरूम) कीमत है।
Revolt RV1,RV1+ Bike Colour
इन दोनो बाइक्स को काई कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है जैसे कॉस्मिक ब्लैक रेड, टाइटन रेड सिल्वर, ब्लैक नियॉन ग्रीन और ब्लैक मिडनाइट ब्लू है।