Kawasaki KLX 230S: जैसा कि आप लोगों को पता है कि कावासाकी दोपहिया वाहन निर्मिता कंपनी है, कावासाकी कंपनी जल्द ही अपनी Kawasaki KLX 230 S बाइक को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, मिली जानकारी के अनुसार आपको बता दें भारत निर्मित कावासाकी KLX 230S का मॉडल पहले की तुलना में ज्यादा दमदार और इसमे सस्पेंशन ट्रैवल और सीट की उंचाई भी कम है कावासाकी KLX 230S में 233CC, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर-एयर कूल्ड इंजन लगा है, इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6.6 लीटर है बाइक के बाकी के फीचर नीचे पढ़े..
Kawasaki KLX 230S Engine
कावासाकी की इस KLX 230S बाइक को पावरफुल बनाने के लिए इसमें 233CC, 4-स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर, एयर-एयर कूल्ड इंजन लगया गया है साथ ही इस भाई के इंजन से 8,000 rpm पर 20 bph की पावर मिलती है और साथ ही 6,000 rpm पर 20.6 Nm टार्क जनरेट करता है. इसमें 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा होने वाला है और इस बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 6.6 लीटर होगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें की इस बाइक में कुछ बदलावों को छोड़ कर यह विदेश में बिकाने वाले मॉडल की तरह ही दिखती है।
Kawasaki KLX 230S Brake And Suspension
कावासाकी की इस बाइक में सस्पेंशन सेटअप में व्हील ट्रैवल के साथ आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क और पिचे मोनो साथ यूनिट होगी, और इसके अलावा इसके ब्रेकिंग सिस्टम को कम करने के लिए इसमें डुअल-चैनल स्विचचेबल ABS के साथ फ्रंट और रियर में पेटल डिस्क ब्रेक मिलेगी।
Kawasaki KLX 230S Features
कावासाकी के इस KLX 230S बाइक के फीचर की बात करें तो यह पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा दमदार है इसकी सीट की उंचाई 443 MM है और इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलेगा, जो स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, डिजिटल घड़ी और इंधन गेज रीड आउट दिखाता है इस बाइक में ABS दिया गया है, बाइक का वजन लगभाग 132 किलोग्राम है KLX 230S बाइक का फ्रेम हाई-टेन्सिल स्टील का बना है।
Kawasaki KLX 230S PRICE
कावासाकी के इस बाइक की कीमत की बात करें तो ऑटोकार की रिपोर्ट के अनुसार उसकी कीमत लगभग 2 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) या उससे कम राखी जा सकती है।
Kawasaki KLX 230S Tyre
बाइक के टायर की बात करें तो बाइक के फ्रंट पर 21-इंच और रियर में 18-इंच के टायर दिये गये हैं यह टायर नॉर्मल रोड ऑफ रोडिंग के काम में लाए जाते है।