Yamaha XSR 155: जानें क्यों इसे कहा जा रहा है ‘रेट्रो बाइक का किंग’!

जैसा कि आप सभी को पता है यामाहा कंपनी शुरुआत से ही इंडियन टू व्हीलर मार्केट में अपनी पावरफुल बाइक्स की वजह से जबरदस्त पहचान बनाए हुए हैं यामाहा कंपनी अपनी नई बाइक्स को जल्द ही जल्द लाता रहता है खास इसी तरह यामाहा लॉन्च करने वाला है अपनी नई Yamaha XSR 155 को यह बाइक मार्च 2025 में लांच होने वाली है इसी के लिए बनी है “Faster Sons” डिजाइन फिलासफी पर आधारित या बाइक अपने शानदार लुक्स और आधुनिक फीचर के साथ बाइक्स लवर के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।

तो आईए जानते हैं इस बाइक के आगे के फीचर डिजाइन आदि के बारे में ।

Yamaha XSR 155 डिजाइन

बात करें इस बाइक के डिजाइन की तो इसका Neo-Retro डिजाइन इससे बिल्कुल यूनिक पहचान देता है यह बाइक उन लोगों के लिए लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो खूबसूरती और परफॉर्मेंस का कोंबो लेना चाहते हैं यह बाइक मॉडर्न टेक्नोलॉजी के साथ रेट्रो स्टाइल को देखते हुए डिजाइन की गई है।

Yamaha XSR 155 इंजन

यामाहा कंपनी शुरू से ही अपने बाइक में सबसे पावरफुल इंजन का उपयोग करती है साथ ही यह दुनिया की सबसे भरोसेमंद इंजन बनाने वाली कंपनी भी है यामाहा कंपनी के बाइक के इंजन लोगों को कभी निराश नहीं करते है।

इस प्रकार यामाहा कंपनी ने Yamaha XSR 155 इस बाइक में भी ऐसा  किया है इसमें  155 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है यह 19 PS की पावर पर 14 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

साथी ही  इस इंजन को 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है आपकी जानकारी के लिए बताते हैं यह वही इंजन है जो R15 और Yamaha MT-15 की पापुलर बाईक्स में इस्तेमाल किया गया है।

Yamaha XSR 155 माइलेज

बात करें इस बाइक के माइलेज के तो इसका अनुमानित माइलेज है 40 KMPH है और साथ ही इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर है।

Yamaha XSR 155 टॉप स्पीड

बात करें इसके टॉप स्पीड की तो इसकी अनुमानित टॉप स्पीड135 KM/PH है।

Yamaha XSR 155 ब्रेकिंग सिस्टम

बात करें इस बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ टेंपरेचर दिए गए हैं साथ ही सिंगल चैन एबीएस एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

Yamaha XSR 155 कीमत

Yamaha XSR 155  बाइकके अनुमानित कीमत लगभग 1.80 लख रुपए एक्स शोरूम होगी ।

Yamaha XSR 155 लॉन्चडेट

बात करें इस बाइक की लॉन्च डेट के तो आपकी जानकारी के लिए बता दें यह बाइक कंपनी द्वारा फिलीपींस में लॉन्च कर दी गई है और अभी तक भारत में लॉन्च नहीं की गई है कुछ ऑटोमोबाइल विशेषज्ञों के अनुसार यह कंपनी इस Yamaha XSR 155  बाइक को भारत में अगले साल मार्च के महीने के आसपास लॉन्च कर सकता है।

Yamaha XSR 155 तुलना

लांच होने के बाद Yamaha XSR 155 बाइक की तुलना इंडियन टू व्हीलर मार्केट में Yamaha XSR 155  और Yamaha XSR 155 जैसी बाइक से होने वाला है इस बाइक का “रेट्रो-मॉडर्न” डिजाइन ऐसे काफी खास बनाते है।

Yamaha XSR 155 से जुड़े अक्सर पूछे जाने वाले सवाल (FAQs)

Q1: Yamaha XSR 155 की टॉप स्पीड कितनी है?

Ans: Yamaha XSR 155 की अनुमानित टॉप स्पीड 135 किमी/घंटा है।

Q2: Yamaha XSR 155 का माइलेज कितना है?

Ans: Yamaha XSR 155 का अनुमानित माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर है।

Q3: Yamaha XSR 155 की कीमत क्या होगी?

Ans: Yamaha XSR 155 की अनुमानित कीमत ₹1.80 लाख (एक्स-शोरूम) हो सकती है।

Q4: Yamaha XSR 155 भारत में कब लॉन्च होगी?

Ans: Yamaha XSR 155 भारत में मार्च 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है। यह बाइक पहले ही फिलीपींस में लॉन्च हो चुकी है।

Q5: Yamaha XSR 155 का फ्यूल टैंक कैपेसिटी क्या है?

Ans: Yamaha XSR 155 का फ्यूल टैंक 10 लीटर की क्षमता का है।

 

read more.. Yamaha XSR155 फिर से आ रही है दिलों पर करने राज, मिलने वाला हैं दमदार इंजन, ओर फीचर्स

Leave a Comment