Yamaha FZS FI V4: इन शानदार नए रंगों में देखें 2024 का धमाकेदार मॉडल!

आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं Yamaha FZS FI V4 बाइक के बारे में यह बाइक स्टाइल और तकनीकी से एडवांस है और परफॉर्मेंस भी शानदार है अगर आप भी ऐसी कोई बाइक लेने की सोच रहे हैं तो  यह बाइक आपके लिए अच्छा  ऑप्शन हो सकती हैं यह बाइक दमदार परफॉर्मेंस का बेहतरीन कांबिनेशन है और साथी ही मॉडर्न टेक्नोलॉजी पर आधारित है तो आईए जानते हैं इसके आगे के फीचर्स के बारे में

Yamaha FZS FI V4 डिजाइन

Yamaha FZS FI V4 डिजाइन
Google

Yamaha FZS FI V4  बात करें इस बाइक के डिजाइन के तो यामाहा ने इस बाइक के डिजाइन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है। सिर्फ कलर और ग्राफिक्स में कुछ बदलाव किए गए हैं जो कि लोगों द्वारा काफी पसंद  किये जा रहे है।

इसकी मस्कुलर बॉडी, प्रीमियम LED हेडलाइट और DELs इसे काफी अच्छा लुक देते है।

 

Yamaha FZS FI V4 Colours

बात करें इसमें कलर की तो इसमें टोटल आठ कलर दिए गए हैं जो कि दो वेरिएंट्स के हैं जो इस प्रकार है।

वेरिएंट रंग
स्टैंडर्ड Dark Matte Blue, Matte Black
डीलक्स Metallic Grey, Majesty Red, Racing Blue (2024), Matte Black Dlx, Cyber Green, Ice Fluo-Vermillion

Yamaha FZS FI V4 Engine

जैसा कि आप सभी को पता है यामाहा शुरू से ही अपनी बाइक में दमदार इंजन का इस्तेमाल करता है इस तरह इस बाइक में भी किया गया है इस Yamaha FZS FI V4 बाइक में 149CC का एयर-कूल्ड 4-स्ट्रोक SOCH इंजन दिया गया है यह इंजन 12.2 BPH पर 7250 RPM का पावर और 5500 RPM पर 13.3 NM का टॉर्क जनरेट करता है।

और इसकी अच्छी बात यह है कि यह बाइक E20 फ्यूल कम्प्लायंट  है जिससे फ्यूल एफिशिएंसी बेहतर होती है।

और साथ ही इस इंजन  को 6  गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

FZS FI V4 Mileage

बात करें इस बाइक के माइलेज की तो यह बाइक 49-60 km/ph का माइलेज देती है जो की काफी अच्छा विकल्प है।

और साथ ही इसकी फ्यूल टैंक कैपेसिटी 11 लीटर है।

 Yamaha FZS FI V4 Top Speed

 इस बाइक की टॉप स्पीड 115 kmph  है

 Yamaha FZS FI V4 फीचर 

FZS FI V4 में फीचर की बात करें तो यह टेक्नोलॉजी के मामले में भी काफी आगे है इसमें यामाहा की Y-Connect ऐप की सहायता सेस्मार्टफोन कनेक्टिविटी का ऑप्शन मिलता है इसकी मदद से आप माइलेज ट्रैकिंग,मैसेज अलर्ट, कॉल और लास्ट पार्किंग लोकेशन जैसी सुविधा सकते हैं और भी कई फीचर दिए जाते हैं जैसे

 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल फ्यूल गेज, डिजिटल टेकोमीटर, कम फ्यूल इंडिकेटर, क्लॉक, एलईडी हेडलाइट, एलईडी ब्रेक/टेल लाइट जैसे फीचर दिए गए है।

Yamaha FZS FI V4 On Road Price

कीमत की कीमत की तो जैसा कि आप सभी को पता है यह बाइक दो वेरिएंट्स में आती हैं डीलक्स और स्टैंडर्ड इनकी एक्स शोरूम कीमत ₹1,29,600- ₹1,29,700 के बीच है भारतीय बाजार में कीमत का बहुत महत्व है और कंपनी ने इस पर विशेष ध्यान दिया है।

Yamaha FZS FI V4 Safety Features

सस्पेंशन की बात करें तो इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक 4K दिया गया है और पीछे की तरफ 7-स्टेप एडजेस्टेबल मोनोशर सस्पेंशन दिया गया है और बात करें इसकी ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक दी गई है जिसे सिंगल चैन (ABS)  एंटीलॉग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ जोड़ा गया है।

Yamaha FZS FI V4 तुलना

इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इस Yamaha FZS FI V4 बाइक के समान बाइक्स की बात करें तो प्राइस रेंज में  यह बाइक Honda Hornet 2.0 और Bajaj Pulsar N150 बाइक्स  FZS FI V4 को कड़ी टक्कर देने वाली है।

इसे भी पढ़े… लॉन्च से पहले लीक हुए Royal Enfield Himalayan Electric Bike Price फीचर्स, जानें हर डिटेल

Leave a Comment