आज हम इस लेखन के द्वाराआपको JH EV Alfa K1 Electric Scooter के बारे में जानकारी देने वाले हैं अगरआप लग्जरी स्टाइलिश इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की लगभग 1.24 लख रुपए हो सकती है JH EV Alfa K1 के इस स्कूटर में क्लासिक डिजाइन देखने को मिलता है यह स्कूटर लेटेस्ट फीचरों से लैस है, इसका डिजाइन काफी आकर्षक यह स्कूटर आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है आपकी जानकारी के लिए बता दे बढ़ते इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल को देखते हुए JH EV Alfa K1 कंपनी नेअपना इलेक्ट्रिक व्हीकल भारती बाजार में लॉन्च किया है।
इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की सबसे खास बात यह है कि यह पर्यावरण के लिएअत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं और साथ हीअत्यंत सस्ते होने के कारण प्रत्येक व्यक्ति इन्हें खरीदने में सक्षम है।
JH EV Alfa K1 Features
JH EV Alfa K1 मे फीचर की बात करें तो इसमें बड़ी सी डिजिटल डिस्प्ले देखने को मिलती है और JH EV Alfa K1 स्कूटर मे आगे और पीछे दोनों टायर में एडवांस डिस्क ब्रेक जैसे फीचर दिए जाते हैं जो हर परिस्थिति में बढ़िया स्टॉपिंग पावर देते हैं और इस स्कूटर में भी बाकी स्कूटर की तरह अंदर सीट-स्टोरेज स्पेस दिया गया है जिसमें आप अपनी चीजों को आसानी से रख सकते हैं।
Feature | Details |
---|---|
Range | 100-110 km/charge |
Motor Power | 3 kW |
Charging Time | 3-4 hours |
Front Brake | Disc |
Rear Brake | Disc |
Body Type | Electric Scooters |
JH EV Alfa K1 Design
JH EV Alfa K1 के इस स्कूटर के डिजाइन की बात करें तो यह स्कूटर शहरी युवाओं को काफी आकर्षित करता है इस स्कूटर का फ्रेम हल्का और मजबूत है जो सवारी को संतुलित और प्रतिक्रियाशील बनता है यह स्कूटर देखने में काफी आकर्षक और लग्जरी लगता है जिसकी वजह से भारतीय मार्केट में इसे काफी पसंद किया जा रहा है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको डिजिटल स्लीक ट्रांसलेशन और लाइन बॉडी देखने को मिलता है जो इसे बहुत ही ज्यादा कूल लुक देता है।
Battery And Motor
JH EV Alfa K1 के इस स्कूटर को पावरफुल बनने के लिए इसमें 72V 30Ah की लिथियम आयन बैट्री दी जा रही है जिसकी सहायता से इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की परफॉर्मेंस काफी अच्छी देखने को मिलती है इस बैटरी को फुल चार्ज होने में लगभग तीन से चार घंटे का समय लगता है।
इसी के साथ में इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3kW की मोटर देखने को मिलती है यह सिटी राइटिंग के लिए काफी अच्छा और रेस्पॉन्सिव परफॉर्मेंस देती है।
Top Speed
बात करें इस JH EV Alfa K1 Electric Scooter की तो यह 70/80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड तक देखने को मिलती है।
JH EV Alfa K1 Price
जैसा कि आपको शुरुआत में ही बताया की इलेक्ट्रिक व्हीकल की कीमत काफी सस्ती होती है जिससे हर इनको खरीद सकता है और उसी तरह JH EV Alfa K1 के इस क्लासइस डिजाइन वाले स्टाइलिश स्कूटर की कीमत लगभग 1.24 लख रुपए हो सकती है।
Kawasaki KLX 230S: दमदार डिजाइन के साथ जल्द होगी लॉन्च