JAWA 42 FJ: Specification Price and feature list details

JAWA 42 FJ: 2024 मैं ढूढ रहे हैं अगर कोई मॉडर्न बाइक जो आपको क्लासिक वाला फील कराएं तो यह आर्टिकल आपके लिए है इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं JAWA 42 FJ यह बाइक आपके लिए बेस्ट बाइक होने वाली है, क्योंकि इस बाइक में बहुत सारे बदलाव किये गये हैं जावा कंपनी के द्वार जावा एक ऐसी कंपनी है, जो अपने नए वेरिएंट नहीं ला रही है बल्कि अपने पुराने वेरिएंट को ही अपडेट कर ला रही है JAWA 42 FJ आपकी जानकारी के लिए बता दे FJ जो है वो जावा कंपनी के ऑनर का नाम है लॉन्च हुई JAWA 42 FJ में 334 CC सीसी का इंजन लगा है यह सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है और और इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.99 लाख रुपये तय की गई है।

JAWA 42 FJ Engine

इस पावरफुल बाइक इंजन की बात करें तो इसमें 334 CC सीसी का इंजन यह सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है यह 29.6hp की पावर और 29.6Nm का टार्क जनरेट करता है इसे 6 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

JAWA 42 FJ Specification

Specification Details
Mileage-Displacement 334 cc
Engine Type Single Cylinder, 4 Stroke, Liquid Cooled, DOHC
No. of Cylinders 1
Max Power 29.1 PS
Max Torque 29.6 Nm
Front Brake Disc
Rear Brake Disc
Fuel Capacity 12 L
Body Type Cruiser Bikes

 

JAWA 42 FJ Features

इस पावरफुल बाइक में फीचर की बात करें तो इसमें एलइडी लाइट्स, एलइडी इंडिकेटर डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट ओर सिंगल-पार्ड दिया गया है बाइक स्टील चेचिस का इस्तेमाल किया गया है जिसे 41 मिमी टेलीस्कोपिक फोर्क है इस बाइक की फ्यूल टैंक क्षमता 12 लीटर है, बाइक का वजन लगभाग 194.6 किलोग्राम है सीट की उंचाई 800 MM है।

JAWA 42 FJ Mileage

JAWA 42 FJ बाइक में माइलेज की बात है तो यह बाइक सवारी की स्थिति और आदतों के आधार पर, लगभग 30-35 किमी प्रति लीटर का माइलेज प्रदान करता है।

JAWA 42 FJ Suspensions and brakes

JAWA 42 FJ के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए इसमें आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पिचे की ओर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर के साथ जोड़ा गया है, इसके ब्रेकिंग सिस्टम को कार्य करने के लिए इसमें डुअल चैनल एबीएस की सुविधा के साथ डिस्क ब्रेक को जोड़ा जाता है।

JAWA 42 FJ Price

दमदार इंजन से लैस इस बाइक की शुरुआत कीमत 1.99 लाख रुपये तय की गई है वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत2.20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है।

वैरिएंट कीमत (औसत एक्स-शोरूम) फीचर्स
42 FJ ऑरोरा ग्रीन मैट – स्पोक ₹ 1,99,142 डिस्क ब्रेक्स, स्पोक व्हील्स
42 FJ ऑरोरा ग्रीन मैट – अलॉय ₹ 2,11,941 डिस्क ब्रेक्स, अलॉय व्हील्स
42 FJ कॉस्मो ब्लू मैट और मिस्टिक कॉपर ₹ 2,16,941 डिस्क ब्रेक्स, अलॉय व्हील्स
42 FJ डीप ब्लैक – मैट रेड और मैट ब्लैक ₹ 2,21,941 डिस्क ब्रेक्स, अलॉय व्हील्स

 

JAWA 42 FJ color

JAWA 42 FJ बाइक को कुल पांच रंगों में लॉन्च किया है।

1. मिस्टिक कॉपर (Mystique Copper)
2. कॉस्मो ब्लू मैट (Cosmo Blue Matte)
3. डीप ब्लैक मैट रेड क्लैड (Deep Black Matte Red Clad)
4. डीप ब्लैक मैट ब्लैक क्लैड(Deep Black Matte Black Clad)
5. ऑरोरा ग्रीन मैट (Aurora Green Matte)

 

JAWA 42 FJ all color
google

 

JAWA 42 fj Campaire

भारती बाजार में नई JAWA 42 FJ मूल रूप से 350 सीसी सेगमेंट की बाइक को टक्कर देगी इसका मुकाबला टीवीएस रोनिन या रॉयल एनफील्ड हंटर 350 रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 मॉडल से होगा जैसा कि आप लोगों को पता होगा जल्दी ही रॉयल एनफील्ड ने नई क्लासिक 350 को लॉन्च किया है जिसकी शुरुआत से कीमत 1,99,500 रुपये और टॉप मॉडल की कीमत2,30,000 रुपये (एक्स शोरूम, चेन्नई) तय की गई है।

Read More…

इतनी दमदार परफॉर्मेंस और इतना शानदार लुक के साथ Triumph Speed T4 ने मार्केट में मचाया तहलका

Leave a Comment