डुकाटी ने इंडियन टू व्हीलर मार्केट में अपने नए एडवेंचर बाइक के साथ पावरफुल एंट्री ली है 2025 Ducati Multistrada V2 यह बाइक खास उन लोगों के लिए डिजाइन की गई है जो लंबी दूरी का सफर तय करते हैं और साथ में कुछ ऑफ रोडिंग का आनंद लेना चाहते हैं यह एडवेंचर बाइक Intermot 2024 ट्रेड शो (इटली) में पेश की गई इस बाइक ने बाइकर कम्युनिटी का दिल जीत रखा है साथ ही यह इस समय सुर्खियों में है
2025 ducati multistrada v2 Design
इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इस बाइक में अल्मुनियम फ्रेम का उपयोग किया गया है, जिसकी वजह से इस बाइक का वजन काफी हल्का है जो की 202 किलो है, इसको मॉडर्न डिजाइन और प्रीमियम लुक के साथ मार्केट में लॉन्च किया गया है
इसकी लंबी और चौड़ी सीट और हाइट इस स्टेबल स्क्रीन लंबी यात्राओं को आरामदायक बनती है
2025 Ducati Multistrada V2 Engine
Ducati Multistrada V2 बाइक में इंजन की बात करें तो इसमें 890cc का ट्विन-सिलेंडर इंजन देखने को मिलता है जो 115bhp का पावर और 92.1 Nm का टॉर्क देता है। साथ ही इस इंजन को 6 गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है और साथ ही इसमें आप और डाउन क्विक शिफ्टर की सुविधा दी गई है गई है जिसकी सहायता से गियर बदलने काफी आसान हो गया है
2025 Ducati Multistrada V2 Features
फीचर की बात करें तो इसमें कई सारे फीचर देखने को मिलते हैं जैसे की इसमें दिया गया है 8-लेवल डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल और व्हीकल हॉल कंट्रोल vhc यह पहाड़ी इलाकों में बाइक को रोकने और शुरू करने में मदद करता है
2025 Ducati Multistrada V2 मोड मोड
इस बाइक में चार मोड्स दिए गए हैं
- स्पोर्टमोड
- टूरिंग मोड
- अर्बन मोड
- एंड्यूरो मोड
2025 Ducati Multistrada V2 Safety Features
बात करें इसके ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें 320mm आगे और पीछे 265m डिस्क ब्रेक दी गई है जो कॉर्नरिंग (ABS) के साथ आते हैं। इसकी सहायता से झुकाव के दौरान भी ब्रेकिंग परफॉर्मेंस अच्छी रहती है
इसमें पिरेली स्कॉर्पियन ट्रेल टायर्स लगाए गए हैं, यह हर तरह की सड़क पर बेहतर ग्रिप देते हैं
2025 Ducati Multistrada V2 On Road Price
बात करें इसकी कीमत की तो यह बाइक दो वैरिएंट में उपलब्ध है, S मॉडल और स्टैंडर्ड मॉडल दोनों ही मॉडलों में 19-इंच फ्रंट और पीछे 17-इंच व्हील दिए गए हैं इसके अलावा इस वेरिएंट में अतिरिक्त इलेक्ट्रॉनिक फीचर और एडजेस्टेबल सस्पेंशन दी गई है इसकी बिक्री जनवरी 2025 से शुरू होगी और इंडियन टू व्हीलर मार्केट में इन बाइक्स की कीमत लगभग ₹15 लाख से ₹19 लाख के बीच रहने की उम्मीद है
अगर आप भी कोई एडवेंचर बाइक देख रहे हैं तो या बाइक आपके लिए बिल्कुल सही विकल्प हो सकते हैं
FAQs (बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न) 2025 Ducati Multistrada V2 के बारे में
1 इस बाइक का वजन कितना है?
इसका वजन हल्का है, केवल 202 किलोग्राम।
2 Ducati Multistrada V2 के कौन-कौन से वेरिएंट्स हैं?
यह दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है: S मॉडल और स्टैंडर्ड मॉडल।
3 2025 Ducati Multistrada V2 की ऑन-रोड कीमत क्या है?
ऑन-रोड कीमत ₹15 लाख से ₹19 लाख के बीच रहने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़े…Yamaha FZS FI V4: इन शानदार नए रंगों में देखें 2024 का धमाकेदार मॉडल!